
नवगछिया: नवगछिया बाजार के श्री श्री 1008 दक्षिणेश्वरी काली मंदिर सप्तशती चंडी पाठ का आयोजन यह 1 सप्ताह से चल रहा है जिसमें की 29 को मैया के दरबार में भजन संध्या के साथ महा आरती वह 56 भोग का भोग भैया को लगाया जाएगा जिसमें कुल 11 आचार्य द्वारा सप्तशती पाठ किया गया और लास्ट में कुमारी पूजन ब्राह्मण भोजन कल समाप्त किया गया. पूजा कमेटी दिन विशेष रूप से सुमित कुमार भगत, भोला शर्मा, कैलाश चिरानिया, शंभू चिरानिया, राजेश, मुन्ना, अमर, माधव एवं नगर के सभी श्रद्धालु गण उपस्थित थे.