रंगरा प्रतिनिधि : रंगरा चौक प्रखंड के बैसी जहागीरपुर पंचायत में एक बच्ची मौत बाढ़ के पानी में डूब कर हो गई. बच्ची मो सनोखर की पुत्री आइसा है. परिजनों ने जानकारी दी कि बच्ची खेलने के क्रम में बाढ़ के पानी में फिसल गयी और वह डूब गयी. नाविकों ने बच्ची के शव को निकाल कर उसके माता पिता के हवाले किया. इस बात की सुचना ग्रामवासियों ने प्रखंड के सीओ को दी है. सीओ ने ग्रामीणों को बच्ची का पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी है. गांव के मुखीया अंजुला देवी यथोचित मदद दिलाने का आवश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है. बच्ची की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!