IMG-20160729-WA0001

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : भागलपुर आयकर विभाग के तत्वाधान में स्थानीय व्यवसाइयों एवं अन्य पैसो से जुड़े व्यक्तियों की एक बैठक स्थानीय बाल भारती के परसाल में आहत की गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों के बीच भागलपुर से आएं आयकर पदाधिकारी जीसी सिंह, सतीश चंद्र ठाकुर, ईश्वर चंद्र, प्रदीप कुमार मिश्रा एवं आयकर निरीक्षक मोहम्मद अशरफ अली, नित्यानंद शर्मा ने भारत सरकार की इस योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपनी किसी प्रकार की 31 मार्च 2016 तक की संपत्ति की घोषणा 30 दिसंबर तक करके चेन की नींद सोवे इस पर सरकार को 45 परसेंट टैक्स के रूप में चार किस्तों में टैक्स चुका सकते हैं. 25 दिसंबर 2016 तक, 25 मार्च 2017 तक एवं शेष 50 दिसंबर 2017 तक देय होगी. आयकर द्वारा की गई घोषणा को गोपनीय रखी जाएगी बैठक में व्यवसाय संगठनों एवं समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित थे. जिसमें चेंबर प्रतिनिधि अजय कुमार रुंगटा, वस्त्र व्यवसाई संघ अध्यक्ष दयाराम चौधरी, जगदीश प्रसाद, शिवकुमार पंसारी, अभय मुनका, दशरथ भगत, बालकृष्ण पंसारी, रंजन केडिया, अशोक केडिया, रमेश भगत, नवरतन वर्मा, विकास चिरानिया, मुरारीलाल पंसारी, मुरारी चिरानिया, प्रचार्य राजीव प्रसाद, सुनील जैसवाल, विक्रम शर्मा एवं अन्य बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.