
नारायणपुर – मंगलवार की देर रात मृतक होम गार्ड के जवान सुनील कुमार मिश्र के पार्थिव शरीर गंगा घाट में दाह संस्कार हुआ. पत्नी, पुत्री सहित पुत्र शव से लिपट दहाड़ मार रौने पर आमलोगो के आँखों में आंसू आ गये. पुत्री ममता बार बार कहती पापा हमलोगों को अब कौन देखेगा. ग्रामीण अमरनाथ, मुखिया प्रतिनिधि प्रितम मिश्रा ने कहा कि होम गार्ड जवान गाँव में साफ सुथरा छवि के थे. सभी को सही करने की सलाह देते और गलत करने वाले का खिलाफ बोला करते थे. उनको दो पुत्र व तीन पुत्री है. एक पुत्र व एक पुत्री का नगरपारा व चकरामी में शादी एक साल पूर्व किये थे. पूरे परिवार उन्ही की कमाई पर जीवीकोपाजॆन करते थे. इनकी मौत से परिवार की स्थिति बिगड़ सकती है. विभाग से सहायता की चर्चा की.