
नवगछिया : रंगरा में हुए दो पक्षीय विवाद के मामले में दोनों पक्षों ने रंगरा थाने में प्राथमिकी के लिए एक दूसरे के विरुद्ध अपना अलग-अलग आवेदन दिया है. एक पक्ष के मदरौनी निवासी मोनू कुमार ने गांव के ही राजा नदाफ, मनोज नदाफ, सज्जाद आलम, बशीर नदाफ, बिंदा नदाफ, समिद नद्दाफ के अलावा अज्ञात 30 लोगों पर नामजद प्रार्थमिक के लिए आवेदन दिया है. अपने आवेदन में मोनू ने बताया है कि अहले सुबह 5:30 बजे दौड़ने के क्रम में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को धक्का लग गया. इसी बात को लेकर नामजद सभी आरोपीयों ने जान मारने की नीयत से लोहे के हथौड़े से मेरे सर के ऊपर हमला कर दिया. जिसमें मैं बाल बाल बच गया. वहीं दूसरी ओर दूसरे पक्ष के मनोज नदाफ ने मदरौनी गांव के ही मोनू कुमार, ऋषि कांत कुमार, गौरव कुमार, कृष्ण कुमार ,मोनू कुमार, के अलावा अज्ञात 50 लोगों पर नामजद प्रार्थमिक की के लिए थाने में आवेदन दिया है. मनोज नदाफ ने आपने आवेदन में बताया है कि प्रतिदिन की तरह आज भी हम लोग 4:30 बजे अहले सुबह अपने घर से पूर्णिया रेक प्वाइंट पर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे कि इसी क्रम में नामजद कुछ लोगों ने हम लोगों के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करने लगे. जब हम लोग पूर्णिया से शाम में घर लौटे तो 50 की संख्या में लोगों ने आकर हम लोगों के घर पर गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारु हो गए. मामला प्रशासन के निकट संज्ञान में आने पर नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन ने मदरौनी गांव जाकर दोनों पक्षों से बात की और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत रहने की हिदायत दी है. मगर मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच गांव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. थानाध्यक्ष अनि सूचित कुमार ने कहा कि घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध अपना अपना आवेदन दिया है ,घटना पर पैनी नजर है, और मदरौनी गांव में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.