मृतक की मां तेतरी देवी के बयान पर तीन लोगों को किया नामजद

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

img-20161127-wa0001

नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के कटरिया स्टेशन से सधुवा गांव जाने वाली सड़क पर मृत अवस्था में शनिवार की रात को मिले 20 वर्षीय युवक के शव की पहचान सधुवा गांव के ही महेंद्र सहनी के पुत्र विकास कुमार सहनी के रुप में की गयी है. सुबह मृतक की पहचान उसके परिजनों ने थाना आ कर किया. घटना की बाबत मृतक की मां तेतरी देवी के बयान पर गांव के ही तीन लोगों विक्की मंडल, सुधीर मंडल और चुनचुन मंडल को नामजद किया गया है. मृतक की मां का आरोप हैं कि तीनों से उसके पुत्र को शनिवार की शाम घर से बुला कर ले गये थे और इन्हीं तीनों ने मिल कर उसके पुत्र क ी हत्या कर दी. मालूम हो कि विकास की हत्या गोली मार कर की गयी है. विकास के सिर में गोली लगने और सर को सड़क पर घसीटे जाने के निशान मिले हैं. रंगरा पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

राजो की हत्या का लिया बदला

मालूम हो कि एक वर्ष पहले सधुवा गांव के ही राजो मंडल रहस्यमय तरीके से लापता हो गये थे. घटना के कई दिन बीत जाने के बाद बांध पर राजो मंडल का नर कंकाल बरामद किया गया था. बात सामने आयी थी कि प्रेम प्रसंग में राजो की हत्या कर दी गयी थी. राजो की हत्या में मृतक विकास के भाई मनोज सहनी को नामजद किया गया था. राजो मंडल के परिजनों का मानना है कि राजो की हत्या विकास के परिजनों ने ही की थी. इसी रंजिश में राजो की हत्या का बदला लेने के लिए आरोपियों ने विकास की हत्या करके लिया. रंगरा थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों क गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की है. थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने कहा कि जल्द ही मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.