नवगछिया : नवगछिया एनएच 31 के प्रखंड मुख्यालय के बगल में घने कोहरे के कारण दो पिक अप वैन आपस में टकरा गये. घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन 7:00 से 8:00 बजे की है महिन्द्रा पिकअप वैन ब्लॉक के पास खड़ी थी. जिसमे केला लोड था यह गाड़ी पूर्णिया से पटना जा रही थी. इसी बीच नवगछिया मे रुकने के क्रम में पूर्णिया की तरफ से आ रहे बि आर 116 A 6781 टाटा पिकअप भैन ने खड़ी गाड़ी को पीछे से जाकर ठोक दिया जिसमें कि टाटा पिकअप वैन का ड्राइवर फरार हो गया है. वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद नवगछिया पुलिस पहुँ च कर दोनों गाड़ी को किरान की सहायता से हटाया गया.