खरीक: खरीक थाना क्षेत्र के काजीकोरैया घाट पर गुरूवार को स्नान करने गयी जमालदिपुर की बबिता देवी 32वर्ष की नदी में डूबने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि महिला गुरूवार को घर से गंगा स्नान करने काजीकोरैया घाट गयी थी. पैर फिसलने से बोल्डर पीचिंग ढाल पर लुढ़क जाने से गंगा में डूबने से महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर खरीक पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लाश की खोजबीन कर रही है. देर शाम तक महिला की लाश बरामद नही हो सकी थी. इस संदर्भ में खरीक थाना में यूडी रिपोर्ट दर्ज की गयी है.