खरीक : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत 21 जनवरी को मानव सृंखला बनाने के लिए के लिए समाज के लोगों को जागरूक करने के उद्वेश्य से गुरूवार को प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मोटर साइकिल से जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरूकता अभियान में एसडीओ राघवेंद्र सिंह एसडीपीओ मुकुल रंजन खरीक बीडीओ संतोष कुमार मिश्र सीओ नीलेश कुमार चौरसिया एवं पुलिस कर्मी मौजूद थे. इस अवसर पर खरीक के विभिन्न विद्यालयों से शिक्षकों और छात्रों ने जागरूकता रैली निकालकर समाज के लोगों को जागरूक किया.