
नवगछिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आज नवगछिया ‘जागृति’ महिला शाखा दुवारा बाजार में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, स्वच्छ्ता हेतु शपथ पत्र एवं जन जागरण अभियान हेतु एक रैली निकाली गयी. जिसमें सभी मंच की सदस्य और सावित्री पब्लिक स्कूल के सभी शिक्षकगण एवं निदेशक राम प्रकाश साहू उपस्थिति थी. कार्यक्रम में स्कुल के बच्चों और शिक्षकों का सहयोग काफी सराहनीय रहा. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच दुवारा पुरे भारत बर्ष की शाखाओं में सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिए गए है. जिसके तहत आज यह सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम के राष्ट्रीय संयोजक हमारे ही नगर के सुभाष चंद्र वर्मा जी है. इस अभियान के लिए महिला शाखा के अच्छे प्रयास की तारीफ भी राष्ट्रिय संयोजक महोदय दुवारा की गयी साथ ही यह भी बताया गया कि इस अभियान को पूरे राष्ट्र में सक्रियता के साथ करने का निर्णय हुवा है. यह अभियान अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच दुवारा आयोजित करते हुवे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर पुरे राष्ट्र को समर्पित है. इस कार्यक्रम में शाखाध्यक्ष- बबीता वर्मा, सचिव-रूपा पंसारी, सदस्य-रश्मि सर्राफ, सोना शर्मा,श्वेता बुबना,शालिनी चिराणियां, कंचन खेंमका, सपना शर्मा, रेनू वर्मा, संयोजक-कविता अग्रवाल, शाखाध्यक्ष-बबीता वर्मा, सचिव-रूपा पंसारी भी मौजूद थे.