नवगछिया : नवगछिया हाईवे स्थित प्रखंड मुख्यालय से समीप प्रसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के सामने भागलपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने नवगछिया की ओर से जा रहे मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया. जिससे मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवगछिया पुलिस को दी. आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंची नवगछिया पुलिस द्वारा शव को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया. दुर्घटना में शव पूरी तरह छत विछत हो गया था. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मृतक के पास मौजूद बैग से उसकी पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी सुशील प्रसाद सिंह के 25 वर्षीय पुत्र चंद्रभानु कुमार उर्फ श्री राम कुमार के रूप में की गई. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि मृतक का मोटरसाइकिल भी पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन पर जानकारी दी. अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक का नवगछिया में माँ वैष्णव मेडिकल हॉल भी है. वही वह गजल गायक भी है. जो विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम में प्रस्तुत करता है. श्री राम सुबह घर से 8:30 बजे घर से निकला था जो नवगछिया स्थित अपने मेडिकल जाने की बात कह रहा था. मगर बांका में कार्यक्रम प्रस्तुत करने को लेकर वह भागलपुर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में वह मोबाइल से रेडियो स्टेशन भागलपुर में किसी मित्र से बात कर रहा था. तभी अचानक सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. जिससे वह घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
घटना की सूचना मिलने के बाद नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक के बड़े भाई निलेश, पिता सुशील प्रसाद सिंह व उनकी मां सहित पूरा परिवार रो-रो कर अपने बेटे को व भगवान को कोस रहे थे. कि आखिर क्या गलती हो गई जो मेरे बेटे को मुझ से छीन लिया. मां की दहाड़ से पूरा अस्पताल शोकाकुल हो गया. उसके गांव सैदपुर में बात फैलते हि धीरे धीरे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मृतक श्री राम को देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. सभी की आंखें नम थी. और जुबां पर एक ही बात था कि आखिर अच्छे आदमी को भगवान जल्दी उठा लेता है. अस्पताल में उसके परिजनों ने बताया कि श्रीराम की शादी फाइनल हो चुकी थी जो भगवान को मंजूर नहीं था. श्रीराम सैदपुर निवासी सुशील प्रसाद सिंह का छोटा पुत्र चंद्रभानु कुमार उर्फ श्री राम अपने बड़े भाई निलेश का हाथ मेडिकल में बटाता था. उसके बड़े भाई निलेश मेडिकल रिप्रजेंटेटिव का काम करता है. जिसमें श्री राम भी बढ़ चढ़कर उनकी सहायता करता था. वही गांव में उसकी एक अलग ही पहचान थी. श्रीराम मेडिकल लाइन से जुड़ा ही था. साथ ही वह गजल गायकी में अपना पहचान भी काफी बना चुका था, जिससे उसे दूर दूर से गाने के लिए बुलाया जाता था.वहीं कई बार वह भगलपुर रेडियो स्टेशन पर भी अपनी प्रस्तुति पेस कर चूका था. सैदपुर ने एक बड़ा कलाकार खो दिया.