खरीक: सरस्वती पूजा के अवसर पर खरीक प्रखंड के दादपुर गाँव मे दो दिवसीय दंगल सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन आज गुरूवार को किया गया. दंगल का उद्घाटन भाजपा के पूर्व विधायक ई शैलेन्द्र, प्रखंड प्रमुख झाड़ी यादव, नारायणपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधी मंटू यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस दंगल मे अयोध्या, वराणसी, पंजाब, झारखंड आदी जगहो से आये हुए पहलवान भाग ले रहे हैं. आज की कुश्ती मे अयोध्या के मनोहर और बनारस के शैतान पहलवान का प्रदर्षण आकर्षक रहा. इसके अलावे खगड़िया के दीपक, लत्तीपुर के बादल, पंडारक के सुरेन्द्र का प्रदर्षण भी काफी बेहतरीन रहा. दंगल मे उत्कृष्ट प्रदर्षण करने वाले पहलवानों को आयोजक गुलशन यादव,महेन्द्र यादव ने नगद राशी और मेडल देकर पुरष्कृत किया. कल पंजाब के अमित अपना जौहर दंगल मे प्रस्तुत करेंगे. इस अवसर पर जगतपुर के सत्तन यादव,दादपुर की मुखिया नीलम देवी,मुखिया प्रतिनिधी रमेश सिंह, समेत स्थानीय ग्रामीण और पुलिसकर्मी मौजूद थे. दंगल को देखने के लिए दूर दराज से लोग आए हुए थे.