IMG_20160804_10517

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : बिहपुर के हरियौ पंचायत के गोविंदपुर मुसहरी गांव में बाढ़ पीड़ितों के लिये अनशन पर बैठे पूर्व विधायक इ. कुमार शैलेंद्र ने बिहपुर सीओ के आश्वासन पर अनशन समाप्त कर दिया है. प्रशासनिक स्तर से बाढ़ पीड़ितों के यथोचित सुविधा व सहायता देने का आश्वासन सीओ बिहपुर ने दिया है. इधर बिहपुर के पूर्व विधायक ने कहा है कि अगर पीड़ितों के लिये उचित सहायता व जीने लायक समुचित व्यवस्था नहीं किया गया तो वे फिर अनशन पर बैठ जायेंगे. इधर भाजपा अतिपिछड़ा मंच के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व नवगछिया नगर पंचायत के वर्ड सदस्य विनोद कुमार मंडल ने कहा है कि बिहार में राज्य सरकार काफी निचले स्तर की राजनीति कर रही है. महादलित पीड़ितों की मदद के लिये अनशन करना पड़ता है. पूरे मामले से नेता प्रतिपक्ष को अवगत कराया जायेगा.