नवगछिया : नवगछिया के नगरह गांव में आयोजित जिला स्तरीय टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में सोमवार को टीएनबी कॉलेज की टीम ने जेपी कॉलेज की टीम को पराजित कर दिया. टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते टीएनबी कॉलेज की टीम ने 278 रन बनाया. जबाव में खेलते हुए जेपी कॉलेज की टीम 96 रनों पर ही सिमट गयी. विजेता टीम के मनीष कुमार को मैन आफ द मैच घोषित किया गया. मनीष ने कुल 118 रन जोड़े और दर्शकों को खूब रोमांचित किया. इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन समाजसेवी राजीव कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. मौके पर खेल आयोजन के संयोजक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा सम्बोधित कर खिलाडियों की हौसलाफजाई की और बधाई भी दिया. इस अवसर पर निर्णायक के रूप में राजू चौहान और मिट्ठू सिंह थे. कमेंट्री राजा और गोलू कर रहे थे. स्कोरर के रूप में श्यामलाल व मिडिया प्रभारी लवकुश थे. आयोजन में समस्त ग्रामीणों की भागीदारी है.