नवगछिया: नवगछिया शहर के बीचो बीच स्थित माँ दुर्गा मंदिर में संध्या 7 के करीब आरती शुरू होती है | आरती  से पहले लोगो का हुजूम इस कदर बढ़ जाता है जैसे आवागमन कुछ देर के लिए बिलकुल थम जाता है |

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बाजार और गावं के सेकड़ो की संख्या में भक्त माँ की आरती का आनंद उठाते है  कुल मिलकर लगभग आधे घंटे तक माँ की आराधना में मंत्रो के साथ आरती होती है |

जो जहा रहते है वही से माता की आरती में झुमने लगते है उसके बाद प्रसाद का आयोजन होता है माँ को लगाये गये भोग को भक्तो के बीच बांटा जाता है|