
राजकीय श्रावणी मेला, 2016 के मद्देनजर जन-सम्पर्क विभाग की और से मेला क्षेत्र में कुल 29 सूचना-सह-सहायता केन्द्र बनाये गये हैं, ताकि यहाँ आने वाले कांवरियों की हर संभव मदद की जा सके। इन सूचना केन्द्रों के माध्यम से जलार्पण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को भी उनके बीच प्रेषित करने का कार्य किया जा रहा है। इन सूचना शिविरों में प्रतिनियुक्त कर्मी अपने दायित्वों का निर्वाहन सही ढंग से कर रहे हैं या नहीं इसकी भी निगरानी सरकार के द्वारा लगातार रखी जा रहीे है। इस दिशा में कार्य करते हुए सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इसके तहत सभी सूचना केन्द्रों को नंबर सहित 30 मोबाईल फोन उपलब्ध कराये गये हैं। इन नंबरों की सहायता से सारे सूचना केन्द्रों को एक-दूसरे से जोड़ दिया गया है; ताकि तीव्र गति से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा सके। इन नंबरों की सहायता से सभी सूचना केंन्द्रों की माॅनिटरिंग भी की जा सकेगी।
मेला क्षेत्र में कार्यरत इन सूचना-सह-सहायता शिविरों के नंबर इस प्रकार हैः-
क्र० सूचना केन्द का नाम मोबाईल नम्बर
1 दुम्मा 7260977674
2 सोमनाथ भवन 7764880635
3 सरासनी 7321893354
4 कलकतिया धर्मशाला 7782840494
5 खिजुरिया 7782049616
6 नेहेरू पार्क प्रवेश द्वार 8294194207
7 जलसार, (मत्स्य कार्यालय) 7782088546
8 बी.एड. काॅलेज 7781940747
9 बरमसिया चैक 7091898919
10 सरकार भवन मोड़ 8292168874
11 नंदन पहाड़ 8292158199
12 सिंघवा 7761962909
13 आर. मित्रा स्कूल 7783867391
14 शिवगंगा भट्ठर धर्मशाला 7783839628
15 बंक 8292092293
16 तिवारी चैक 8292648353
17 पाठक धर्मशाला 8292391615
18 जसिडीह 7781902404
19 नेहेरू पार्क अंदर 7764931669
20 शिव गंगा गोल घर 8294177646
21 बाघामार बस पड़ाव 7783825097
22 चरकी पहाड़ी बस पड़ाव 8292119567
23 भुरभुरा मोड़ 8292298839
24 पुराना मीना बाजार 7763028517
25 मानसिंघी फूट ओभर ब्रिज 7765052505
26 देवघर काॅलेज रेलवे स्टेशन 7261843413
27 आर मित्रा प्रदर्शनी 7091620081
28 बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन 7295057321
29 बेला बगान काली बाड़ी मोड़ 7765812968
जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, देवघर।