बिहपुर: चेहललुम पर सोमवार को बिहपुर के मंजीलगाह मैदान पर बिहपुर मुहर्रम कमिटि के संयोजन मे शानदार डे नाइट लाठी का इनामी मुकाबला हुआ ! इसका उद्घाटन एसडीओ राघवेद्र सिंह व एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने किया ! समारोह की सरपरसती बिहपुर खानकाह फरिदिया मोहब्बतिया के गद्दी नशी हजरत मो0 कौनैन खाँ फरिदि एव नायव गद्दीनशी हजरत मौलाना मो0 शबबर खाँ फरिदि , अध्यक्षता -मुहर्रम कमिटि के मो0 इरफान आलम ने किया! अधिकारीयो ने खिलाड़ीयो से हाथ मिला कर परिचय किया ! खिलाड़ियों ने लाठी , भाला , फरसा, छुरी , तलवार, आदि का बहतरीन खेल दिखाया ! अंत मे अव्वल टीमों को पुरस्कृत किया गया! चयन समिति मे सलाहउददीन , हसन खाँ , मो0 शाइन , मो0 इवरार, मो0 कलीम , शामिल थे इस मौके पर चुने गये तीन ताजिया खलिफा को सम्मानित भी किया गया !