नवगछिया: नवगछिया मील टोला में आज शाम मो0 नीलम देवी पति स्व0 पुलिस सिंह का पुरा घर जल कर खाक हो गया। घर में मौजूद 50 से 55 हजार रूपया भी जल गया जिसमे लाख रूपया का जेवर इधर उधर हो गया
घर में मौजूद सभी कपड़े, खान पान का समान, गैस चुल्हा भी जल गया मोके पर अमर कुमार के साथ समस्त ग्रामीण के मदद से आग पे काबू पाया ।
जिस समय घर में आग लगा नीलम देवी घर में मौजूद नहीं थी वह नवगछिया बाजार में सब्जी बेचने का काम करती है । सुबह वो सब्जी लाने के लिए पैसे जमा की थी जब वो घर पहुची तो बिलख बिलख कर रोने लगी बीजेपी के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने सरकार से आग लगी में हुए नुकसान के लिए सरकार से मुआबजा की मांग की है