NAUGACHIA NEWS

THE SOUL OF CITY

Advertisement

मील टोला में लगी आग लाखो का समान जल कर खाक: अमर

img-20161122-wa0014

नवगछिया: नवगछिया मील टोला में आज शाम मो0 नीलम देवी पति स्व0 पुलिस सिंह का पुरा घर जल कर खाक हो गया। घर में मौजूद 50 से 55 हजार रूपया भी जल गया जिसमे लाख रूपया का जेवर इधर उधर हो गया

img-20161122-wa0017

घर में मौजूद सभी कपड़े, खान पान का समान, गैस चुल्हा भी जल गया मोके पर अमर कुमार के साथ समस्त ग्रामीण के मदद से आग पे काबू पाया ।

img-20161122-wa0015

जिस समय घर में आग लगा नीलम देवी घर में मौजूद नहीं थी वह नवगछिया बाजार में सब्जी बेचने का काम करती है । सुबह वो सब्जी लाने के लिए पैसे जमा की थी जब वो घर पहुची तो बिलख बिलख कर रोने लगी बीजेपी के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा ने सरकार से आग लगी में हुए नुकसान के लिए सरकार से मुआबजा की मांग की है

Whatsapp group Join

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोर चोर चोर.. कॉपी कर रहा है