गोपालगंज के थावे में प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने अपनी बार डांसर प्रेमिका को चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गया, पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेमी को शक था कि उसकी प्रेमिका उससे नहीं किसी और से प्यार करती है। घटना बुधवार की है।
मिली जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय पीड़िता बंगाल के वर्दमान की निवासी है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित अपने अन्य दोस्तों के साथ थावे बाजार स्थित संजय पाण्डेय के ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी का काम करती थी। इसी ऑर्केस्ट्रा ग्रुप में काम कर रहे युवक के साथ पीडिता का प्रेम प्रसंग चल रहा था।

सब ठीकठाक चल रहा था लेकिन आज उसके ही प्रेमी ने शक के आधार पर अपनी प्रेमिका के ऊपर चाकू से शरीर पर कई वार किये जिसमें कई जगह जख्म हो गए और खून का फव्वारा निकलने लगा। यह देखते ही वह फरार हो गया, पीड़िता बेहोश हो गई।
पीड़िता को तुरत सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के बयान पर पुलिस ने एक युवक लक्की को नामजद किया है। आरोपी थावे थाना के पठान पट्टी गांव का रहने वाला है। बहरहाल आरोपी घटना के बाद फरार है।