images12

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय  के शिल्प प्रशिक्षण भवन एवं नगरपाडा उत्तर पंचायत के  पंचमुखी  हनुमान मंदिर में हो रहे राशन, किरासन कूपन वितरण एवं बाढ़ राहत अनुदान कार्य की समीक्षा सोमवार को एसडीओ राधवेन्द्र सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि नगरपारा उत्तर सहित तीन पंचायत में कूपन वितरण किया जा रहा है. जिसमें सिहपुर पश्चिम, सिहपुर पूरब व जयपुर चुहर पूरब का सिर्फ किरासन का वितरण शिल्प भवन में  हो रहा है. ननगरपाडा उत्तर पंचायत में महादलित मुहल्ले में आग लगने से घर सहित राशन कार्ड  सहित अन्य समान जलने को लेकर मुखिया नरेंद्र कुमार को हाडॆ काॅपी के माध्यम से वितरण करने  का दिशा निर्देश दिया. साथ ही उपभोक्ता को शांशापुणॆ माहौल में मिलजुलकर सहयोग  करने की बात कही. मौके पर बीडीओ सत्येन्द्र सिंह, सीओ विनोद कुमार एवं अन्य कमॆचारी मौजूद थे.