नवगछिया : थाना परिसर मे सोमवार को दिन के ग्यारह बजे दुर्गा पूजा एवम मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक का मूल रूप त्योहार के समय शांति वयवस्था कायम रखने हेतु प्रखंड स्तर पर संवेदनसील स्थल को चिह्नित कर पुलिस बल की तैनाती को लेकर विचार विमर्श किया गया.पूर्व प्रमुख रामानंद सिंह ने कहा तेतरी दुर्गा स्थान के पास विशेष विधि वयवस्था की जरूरत है क्योंकि तजिया निकलने का मुख्य मार्ग तेतरी से गुजरता है. राजेंद्र कॉलानी के पुनामा प्रतापनगर दुर्गा मंदिर में मेला लगने के कारण वहां भी विशेष वयवस्था की जरूरत है साथ साथ निग्रह दुर्गा स्थान, नवगचिया बाजार दुर्गा स्थान, ढोलबज्जा पूर्वी टोला दुर्गा स्थान और खैरपुर बाजार दुर्गा स्थान में विशेष निगरानी की जरूरत है.यमुनियां कब्रिस्तान में मुहर्रम का पहलाम होता है जिसमे रोशनी की वयवस्था हेतु स्थानीय समिति को निर्देश दिया जा सकता है साथ ही मेला समिति के सदसयों को पहचान पत्र बनाने को कहा गया. शांति समिति की बैठक में नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार रंजन, जवाहर लाल सिंह, राजीव पासवान, पारस नाथ साहू, वीरेंद्र कुमार, करुणा शंकर साहू, उमेश राय, मुरारी भारती, विष्णु देव शर्मा, राजकमल चौधरी, संतोष भगत अन्य मौजूद थे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!