
नई दिल्ली। रिलायंस जियो समेत तमाम प्राइवेट टेलिकॉम प्रोवाइडर कंपनियों को चुनौती देने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BSNL लगातार सस्ते कॉलिंग और डाटा प्लान लेकर आ रही है। इसी कड़ी में BSNL 26 जनवरी के मौके पर 3 नए प्लान की घोषणा की है। BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि हम 26 जनवरी के मौके पर हम अपने कस्टमर्स के लिए 3 नए ऑफर लेकर आ रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पहला स्पेशल टैरिफ ऑफर STV 26 का होगा।
वहीं दूसरा ऑफर ‘कॉम्बो 2601’ का है।
जबकि तीसरा ऑफर ‘कॉम्बो 6801’ का है।
बीएसएनल सोमवार को भी प्रीपेड ग्राहकों के लिए खास ऑफर लाया था।
यह प्लान 26 रुपए का है।
इस के तहत होम नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री वायस कॉल मिलेगा।
यह 26 घंटे तक के लिए वैलिड होगा।
यह प्लान 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच उपलब्ध होगा।
1.5 गुना टॉक टाइम
दूसरे ऑफर में 2601 रुपए के काम्बो वाउचर से रिचार्ज में 1.5 गुना टॉक टाइम दिया जा रहा है। इसकी वैधता 90 दिनों तक की है।
दो गुना टॉक टाइम
इस ऑफर के तहत 6801 रुपए के काम्बो वाउचर से रिचार्ज में दो गुना टॉक टाइम दिया जा रहा है। खास बात यह है कि इसकी वैधता भी 90 दिनों तक की है।
सोमवार को भी लाया था प्लान
बीएसएनएल ने सोमवार को एक प्रीपेड प्लान की पेशकश की । इसके तहत नए कस्टमर 149 रुपए में प्रतिदिन किसी दूसरे नेटवर्क पर 30 मिनट फ्री कॉल लोकल और एसटीडी कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी की ओर से 439 रुपए के रिचार्ज पर 3 महीने के लिए फ्री अनमिलिटेड कॉल का भी ऑफर दिया गया है।