आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार यह बात सामने आई है कि भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने खातों में मिनिमम बैलेंस नही रखने वाले लोगों से मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 235.06 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. मध्यप्रदेश के नीमच में रहनेवाले सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने आरटीआई के तहत एसबीआई से सवाल पूछा था कि मिनिमम बैलेंस नहीं रखने वाले खाता धारकों से बैंक ने कितना जुर्माना वसूल किया है.

एसबीआई ने जवाब में बताया कि 30 जून 2017 को खत्म हुई तिमाही के दौरान मिनिमम बैलेंस नहीं रखने के चलते वसूली गयी राशि 235.06 करोड़ रुपये है. और यह रकम 388.74 लाख खाता धारकों से वसूल की गयी है. हालाँकि बैंक ने यह नही बताया है कि किस श्रेणी के खातों से शुल्क कटौती की गयी है.

बता दें कि इस साल अप्रैल से ही एसबीआई ने अपने खाता धारकों के लिये बनाए गए नियम में कई अहम् बदलाव किये थे. जिस के तहत कई सरे नियम बनाये गये थे जिसे, पूरा नही करने पर एसबीआई ने जुर्माना का प्रावधान रखा था. उसी के अंतर्गत तीन महीने के अन्दर बैंक ने विभिन्न खातों से 235.06 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है.

Whatsapp group Join