खरीक : गंगा नदी में उफान से हाई लेवल ब्रह्म बाबा स्थान के समीप हो रहे कटाव से संभावित बाढ़ का खतरा काफी बढ़ गया है. राघोपुर के ग्रामीणों के मुताबिक हाई लेवल के समीप बांध भगवान भरोसे है .
लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हुइ रुक-रुककर क सिलसिला जारीहै. अगर यहीं सिलसिला लगातार जारी रहा तो तो बहुत जल्द ही ब्रह्मा बाबा स्थान ध्वस्त होकर गंगा में समा जाएगा. संवेदनशील जगह ब्रहम बाबा स्थान ध्वस्त हो जाने की स्थिति में इलाके में भीषण तबाही होगी. प्रखंड की तकरीबन सवा लाख की आबादी संभावित गंगा बाढ़ से प्रभावित होगी. ग्रामीण बताते हैं कि जिस रफ्तार से कटाव हो रहा है उसे अविलंब नहीं रोका गया तो लाखों की लागत से तैयार किसानों की केले की फसल नष्ट हो जाएगी किसान बर्बाद हो जाएंगे.

इस संदर्भ में प्रखंड प्रमुख झारी यादव ने कहा की गंगा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो रही है राघोपुर ब्रहम बाबा स्थान के समीप बहुत ज्यादा खतरा बना हुआ. जल संसाधन विभाग युद्ध स्तर पर काम नहीं कर रही है जिस से बचाव कार्य मंथर गति से चल रही है तटबंध ध्वस्त होने की स्थिति में उसकी सारी जवाबदेही संवेदक अभियंता की होगी.