
नवगछिया : नवगछिया के रसलपुर निवासी राजद नेता बाहुबली विनोद यादव हत्याकांड में पुलिस ने रसलपुर निवासी सचिन यादव उर्फ सच्चो और मील टोला के धनंजय सिंह के गिरफ़्तारी के बाद खुलासा किया है कि विनोद यादव की हत्या की सुपारी 25 लाख में दी गयी थी. नामजद आरोपी पकड़ा निवासी मंकेश्वर सिंह उर्फ मंटू, भवानीपुर निवासी कुमोदी यादव, साधोपुर निवासी अरविन्द यादव ने लतर निवासी शातिर छोटूवा को 25 लाख में हत्या की सुपारी दी थी. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवगछिया के एसपी पंकज सिंह ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने हत्या में संलिप्तता की बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि धनंजय रिलवे स्टेशन के पश्चिम ढला के पास था. उसे काम दिया गया था कि अगर रेल का समपार फाटक गिर जाय तो वह वारदात को अंजाम दे रहे अपराधियों को सूचित करेगा.
दूसरी तरफ सच्चो हत्या की घटना में प्रत्यक्ष रूप से संलिप्त था. दोनों के पास से चार मोबाइल, पांच सिम और एक टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद किया है. नवगछिया के पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों गिरफ्तार अपराधियों से सघन पूछ ताछ किया है.