नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 नारायणपुर चौक से मधुरापुर बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क के बीच रंजन गैराज के पास बुधवार की संध्या शाहपुर चौहद्दी निवासी मदन मंडल की हिरो होंडा सुपर स्प्लेंडर चोरी की अफवाह देर शाम फैली रही लेकिन संपर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो पाया वहीं थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि ऐसी कोई आवेदन या जानकारी थाना को नहीं दी गई.