
खरीक : बाढ़ की विभीषिका के बाद जल स्तर में कमी होने के साथ गंगा तटीय इलाकों में कटाव का कहर वरपा रही है. कटाव का सिलसिला लगातार जारी है.राघोपुर ब्रह्म बाबा स्थान पर ख़तरा बरकरार है. ब्राह्म बाबा स्थान से पश्चिम विशु बाबा स्थान के समीप भीषण कटाव जारी है.स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक़ जिस रफ्तार से कटाव हो रहा है उससे ग्रामीणों को लगने लगा है की तेज कटाव की जद में बहुत जल्द राघोपुर का ब्रह्म स्थान आ जाएगा.कटाव का रफ़्तार काफी तेज है. तटबंध का कटाव तेज होने से खतरा बना हुआ है. करीब 60 मीटर के दायरे में भीषण कटाव जारी है .कटाव रोकने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा तत्काल सैंड बैग दाल कर कटाव रोकने का प्रयास किया.जा रहा है.विभाग द्वारा किया जा रहा प्रयास निष्प्रभावी साबित हो रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जल संसाधन विभाग के एसडीओ जीवन बर्मा ने कहा कि कटाव रोकने के लिये एनसी बैग दाल कर कटाव को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है.













Leave a Reply