खरीक : बिहार का अंग क्षेत्र बिहपुर के जयरामपुर का लाल गुरमीत की नई फिल्म पलटन सात सितम्बर को रिलीज होगी. फिल्म बॉर्डर फेम जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म पलटन बनकर तैयार है. इस फ़िल्म में गुरमीत मुख्य किरदार में हैं. जानकारी देते हुए गुरमीत के पिता भागलपुर जिला अंतर्गत बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर निवासी भूतपूर्व सूबेदार सीताराम चौधरी बताते हैं कि गुरमीत की एक और फ़िल्म फ्लोर पर है जो भट्ट कैंप की फ़िल्म है.

गुरमीत पहले भी महेश भट्ट की फ़िल्म में काम कर चुके हैं. वही पलटन के अन्य किरदारों में गुरमीत चौधरी के अलावा अर्जुन रामपाल और सोनू सूद, जैकीश्रॉफ, शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र समेत अन्य भी हैं. बॉर्डर फिल्म की तरह ही इस फ़िल्म की थीम देशभक्ति और युद्ध पर आधारित है. पलटन फिल्म का शूटिंग कश्मीर के बर्फीले इलाकों में किया गया है जहां भारतीय सैनिक अत्यधिक ठंड में मुश्किल परिस्थिति में देश की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं इन बातों को फिल्म पलटन में प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है.

छोटे पर्दे से अपनी पहचान बनाने वाले गुरमीत चौधरी की पहली फ़िल्म ख़ामोशियां थी. दूसरी फिल्म “वजह तुम हो” तीसरी फिल्म “लाली की शादी में लड्डू दीवाना” चौथा फिल्म “पलटन” में गुरमीत ने मुख्य किरदार (मेन रोल) निभाया है. सीताराम चौधरी कहते हैं की बचपन से वह उसका बहुत ही ज्यादा स्नेही और लाडला पुत्र रहा है. शुरुआती पढ़ाई केंद्रीय स्कूल से हुई श्री चौधरी लंबे समय तक भारत सरकार के सैन्य सेवा आर्मी में सूबेदार पद पर कार्यरत रहे इस वजह से गुरमीत की पढ़ाई हर 2 साल के लिए अलग-अलग शहरों में हुई.

Whatsapp group Join

गुरमीत को शुरू से ही एक्टिंग का था शौक गुरमीत के पिता सीताराम चौधरी का कहना है कि उनके दो पुत्रों में गुरमीत सबसे छोटा पुत्र है. इसे एक्टिंग का शुरू से ही शौक था. जब उनका ट्रांसफर मध्य प्रदेश हो गया था तो वहां गुरमीत ने अपने एक्टिंग के बदौलत मध्य प्रदेश के मिस्टर एमपी बना था. उसके बाद गुरमीत ने फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.