6 से 11मई होगा महायज्ञ
नवगछिया : बिहपुर रूप्रखंड के बिहपुर मां वाम काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय श्री श्री 108 सतचंडी महायज्ञ को लेकर सोमवार को ईलाके के गणमान्य लोगों की एक बैठक मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक में महायज्ञ को लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से महंत नवलकिषोर दास को अध्यक्ष, बिहपुर मध्य के मुखिया रविन्द्र यादव को सचिव, सरपंच प्रमोद कुमार सिंह को संयोजक, गौतम कुमार षर्मा, प्रदीप कुमार सिंह,षंभुनाथ मिश्रा को उपाध्यक्ष, धीरेन्द्र चटर्जी को कोशध्यक्ष व नंदलाल मंडल को सहायक कोशाध्यक्ष चुना गया। वहीं कमेटी में 31कार्यकारिणी सदस्यों में षंकर आचार्य, अषोक गोस्वामी, जटाधारी मंडल, राजेन्द्र प्रसाद साह, बबलू रजक, सुधाकर झा, मुकेष दास, मनोज कुमार मंडल, नीरज मंडल, धर्मेन्द्र मंडल आदि षामिल है। वहीं बताया गया कि महायज्ञ को लेकर 5फरवरी को कलष षोभायात्रा निकलेगा। वहीं इस पांच दिवसीय श्री श्री 108 सतचंडी महायज्ञ के दौरान अयोध्या, बनारस व वृदांवन से आए विद्वान संतो का प्रवचन होगा। यह महायज्ञ 6 से 11मई तक महायज्ञ होगा।
