20bihpur3

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया : बिहपुर लोक शिक्षा समिति मुजफ्फरपुर बिहार द्वारा आयोजित 22 ज़िलों के शिशु मंदिर विद्यालय के प्रांतीय स्तरीय प्रतियोगिता के विविध प्रतियोगिता में प्रखंड के बृजमोहन डोकनिया सरस्वती शिशु मंदिर औैलियाबाद के भैया बहनो ने अपना परचम लहराया। इस प्रतियोगिता में  चित्रकला  में पंचम वर्ग के इशानी प्रिया ने प्रान्त में अव्वल स्थान प्राप्त किया तो तीसरा स्थान इसी विद्यालय के ऋचा कुमारी को मिला।जबकि अरुणोदय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में सौरव कुमार वर्ग पंचम ने 12वां स्थान प्राप्त किया।विद्यालय परिवार अपने बच्चों की इस सफलता पर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। आयोजित सम्मान समारोह में बिहपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल कुमार, ग्रामीण सह षिक्षक शिक्षक रामचंद्र प्रसादए मड़वा पूर्व के उपसपरपंच संजय कुमार डोकानिया एप्राचार्य दुर्गानन्द कुमार, आचार्य अरुण, प्रीतम , संतोष आदि उपस्थित हुए। बच्चों के इस सम्मान समारोह में पत्र एवं पुरस्कार राशि देने से पूर्व अपने संबोधन में अनिल कुमार दीपक ने आचार्यगण के लगन और बच्चों के परिश्रम को सराहा।