बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर काउंसिल में कर्मियों की कमी दूर करने के लिए 60 मल्टी टॉस्किंग स्टाफ की संविदा पर बहाली को लेकर रास्ता साफ हो गया है. गुरुवार को शासी निकाय की आपातकालीन बैठक में बहाली को लेकर हरी झंडी मिल गई है. जिसके लिये 25 अगस्त से 11 सितंबर के बीच ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

बिहार बोर्ड के वेबसाइट www.bsebbihar.com और www.srsec.bsebbihar.com पर आवेदन किये जा सकते हैं. आवेदन करने के लिये अभ्यर्थी के पास स्नातक और डीसीए की डिग्री होनी चाहिए. एससी और एसटी अभ्यर्थी के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये तथा जेनरल अभ्यर्थियों के लिये 400 रूपये है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही किया जाएगा.

बिहार बोर्ड अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देश पर 187 तदर्थ कर्मी कार्यमुक्त किए गए हैं. जिसके कारण काम करने में परेशानी हो रही है. पर संविदा पर बहाली की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ली जाएगी. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 21 से 37 साल, महिलाओं, अतिपिछड़ा और पिछड़ा वर्ग के लिए 40 तथा एससी व एसटी के लिए 42 साल निर्धारित है.

Whatsapp group Join