बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर के रहने वाले युवक रत्नानंद कुमार दास ने खुद को फंदे से लटकाया गुरुवार की रात युवक ने आत्महत्या की, शुक्रवार की सुबह परिजनों को पता चला युवक के दोस्तों का कहना है कि ब्लू व्हेल गेम की वजह से ही उसने आत्महत्या की यह भी कहा जा रहा है कि युवक कई सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था, सफलता नहीं मिल रही थी

भागलपुर : तो क्या ब्लू व्हेल गेम ने मौत की चादर भागलपुर में भी बिछा दी है. क्या इंटरनेट पर खेल खेल में जान लेने का सिलसिला यहां भी शुरू हो गया है. सतर्क होने का समय है क्योंकि बरारी के खंजरपुर मकबरा के पास रहने वाले युवक रत्नानंद कुमार दास के आत्महत्या किये जाने के पीछे ब्लू व्हेल गेम को ही जिम्मेदार माना जा रहा है. उसके कुछ दोस्तों का कहना है कि वह ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था. गेम के अंतिम चैलेंज में प्रतिभागी को आत्महत्या करने के लिए कहा जाता है, युवक ने शायद उसी वजह से आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की सुबह युवक शव उसके कमरे से बरामद किया गया. उसने फंदे से लटक कर जान दे दी.

मोबाइल से मिल सकता है अहम सुराग : युवक के कमरे से पुलिस ने मोबाइल जब्त किया है. बरारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मोबाइल लॉक है. उन्होंने कहा कि मोबाइल का लॉक खोलने पर उसके सभी डाटा के डिलीट होने का खतरा है. मोबाइल से ही पता चल सकता है कि युवक मोबाइल पर ब्लू व्हेल गेम खेलता था या नहीं. उसकी गुरुवार को अंतिम बार किससे बात हुई और कितनी बार.

Whatsapp group Join

युवक का मोबाइल पुलिस ने जब्त किया पर वह लॉक है
यह भी कारण बताया जा रहा युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह पिछले कई सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. सफलता नहीं मिलने से डिप्रेशन में आ गया और उसने आत्महत्या कर ली. बरारी के छोटी खंजरपुर मकबरा के पास रहने वाला युवक 28 वर्षीय रत्नानंद कुमार दास ने अपने कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी. युवक के गुरुवार देर रात आत्महत्या किये जाने की आशंका है. शुक्रवार की सुबह उसके कमरे से आवाज आने पर उसकी मां ने दरवाजा खटखटाया. अंदर से दरवाजा नहीं खुलने पर और लोगों को बुलाया गया और दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अंदर उसका शव पड़ा हुआ था. युवक की मां और बहन ने घटना की सूचना उसके बड़े भाई को दी. भाई अन्य लोगों को बुलाकर उसे इलाज के लिए मायागंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोस्तों ने बताया कि वह कुछ अंग्रेजी स्कूल के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई का खर्च निकाल लेता था.

क्या है ब्लू व्हेल गेम ?

शब्द ‘ब्लू व्हेल’ बीच्ड व्हेल्स की घटना से आता है जाेकि आत्महत्या से जुड़ा होता है. ब्लू व्हेल गेम इंटरनेट का एक चैलेंज गेम है. यह गेम खिलाड़ी और प्रशासकों के रिश्ते पर आधारित होता है. यह गेम कथित तौर पर एक श्रृंखला में होते हैं जिसमें प्रशासकों द्वारा खिलाड़ियों को 50 दिन की अवधि में कई कार्य आवंटित किये जाते हैं जिसे उन्हें पूरा करना होता है. प्रत्येक दिन उन्हें एक कार्य करना होता है. इस गेम की अंतिम चुनौती के तौर पर खिलाड़ी को आत्महत्या करने के लिए बोला जाता है. 2016 में रूस में इस गेम का किशोरों के बीच प्रचलित होने के बाद कई किशोरों ने आत्महत्या कर ली. 30 जुलाई 2017 को मुंबई शहर के अंधेरी में 14 साल के किशोर ने सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी.