img-20161015-wa0001

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: नवगछिया नया टोला के राष्ट्रीय लोक समता पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्य्क्ष भूदेव चौधरी की मौजूदगी में अभिनंदन समारोह किया गया.समारोह में रालोसपा के सभी अध्य्क्ष,प्रखंड अध्य्क्ष,प्रदेश सचिव अन्य सभी कार्यकर्ता द्वारा भूदेव चौधरी का अभिनंदन किया गया.सभी अध्य्क्ष के संबोधन के बाद प्रदेश अध्य्क्ष भिदेव चौधरी द्वारा सभा को संबोधित किया गया.सभा को संबोधित करते हुए भूदेव चौधरी ने बिहार के मुखिया नितीश कुमार पर जम कर निसाना साधा.उन्होंने कहा बिहार तड़प रहा है,उन्होंने कहा नीतीश कुमार बिहार के बाहर जा कर शराब की राजनीती करते हैं सराबबंदी का अभियान पुरे देश में चलना चाहते हैं मगर दुर्भाग्य की बात यह है कि खुद उनके राज्य की शराब के 18 फैक्ट्री से आस पास के राज्य में शराब सफ्लाय होता है,पुरे बिहार के सरकारी स्कूल में मात्र 7 प्रतिसत बच्चे पढ़ाई करते है और उसमे भी सरकारी स्कूल में पढ़ाई की कोई वयवस्था नहीं है, स्कूल में मास्टर को खिचड़ी बाटने के ही समय बीत जाता है सरकारी स्कूल के बच्चों की जिंदगी अंधकार में है.अपराधी बेखोफ होकर घूम रहा है बिहार में जिस तरह सिवान का नाम अपराध जगत में सबसे आगे था उसी तरह नवगछिया में अब अपराध का साम्राज्य फ़ैल चूका है,अपराधी दिन के उजाले में हत्या करके खुले आम घूम रहे हैं. जयप्रकाश नारायण की आत्मा अगर बिहार की धरती को देखती होगी तो उसकी आत्मा कराहती होगी,साथ ही उपेंद्र कुशवाहा को अपना नेता बताते हुए कहा कि उनकी विचारधारा को बहुत नजदीक से जनता हूँ, उनका सोच सिर्फ बिहार के विकास से ज़ुरा हुआ है,उसके बाद उसने अपने कार्यकर्ता को हौसला देते हुए कहा कि वो उसके हर आंदोलन में साथ है.इस समारोह में पूर्णिया के पंकज सिंह और रामानंद रमन जो जदयू के नेता थे आज इस समारोह में रालोसपा से जुड़ गए साथ ही भगलपुर के नागेश्वर सिंह और नवगछिया के मोहम्मद शाहनवाज भी रालोसपा में जुड़े. साथ ही इस कार्यक्रम में नवगछिया जिलाध्यक्ष सुशिल कुमार सिंह, राज्य परिसद सदस्य विजय ठाकुर, जिला सचिव बदल कुमार, प्रदेश सचिव मृणाल कुमार, पंचायत अध्य्क्ष संतोष कुमार,भगलपुर जिला अध्य्क्ष अभिषेक वर्मा, जिला अध्य्क्ष सुशिल सिंह,अमरजीत कुमार राज्य सभा सदस्य ,रवि शेखर भारद्वाज अन्य मौजूद थे