भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के पिता का देहांत शनिवार की रात को हो गया. जब पवन सिंह को उनके पिता के निधन के बारे में पता चला उस समय वो मध्यप्रदेश के इंदौर में रविवार को होने अपने वाले लाइव शो के लिए पहुंचे थे. जहां पिता की मौत की खबर के बाद इस प्रोग्राम को कैंसिल नहीं किया.
रविवार को उन्होंने शो किया लेकिन शो के दौरान ही लोगों से बात करते-करते फूट-फूट कर रोने उन्होंने लोगों से बात करते हुए कहा कि आपलोग के लिए पवन सिंह हमेशा तैयार है. आम लोग मेरे लिए भगवान हैं. आप लोगों का भरोसा नहीं टूटे, इसके लिए मुझे आना पड़ा. पवन सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि मेरे घर से बार-बार कॉल आ रहा था. जब मै फोन रिसीव नहीं कर पाया तो मैसेज आया कि घर पर बात कर लीजिए. उन्होंने कहा कि मैंने गुरु और चाचा अजीत सिंह को कॉल किया.

मैंने चाचा से पूछा कि क्या हाल है. चाचा ने कहा कि सब ठीक है, लेकिन गांव जल्दी आना होगा. अपने चाचा से कहा कि रविवार को शो करना है. करके आते हैं तो बोले की जल्दी आना होगा. पवन सिंह ने अपने भावनाओं पर कंट्रोल करते हुए कहा कि मैंने पूछा कि आपलोग मुझ से कुछ छुपा रहे है क्या? इसके बाद पवन सिंह स्टेज पर रोने लगे. उनके पिता का अंतिम संस्कार रामाशंकर सिंह का अंतिम संस्कार गंगा किनारे महुली घाट पर किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान पवन सिंह और उनके भाई रोने लगे. बड़े भाई राणू सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी. उनके पिता के शवयात्रा पैतृक गांव जोकहरी से निकाली गई.