
स्थानीय बाल भारती स्कूल के बच्चों ने १५ अगस्त पर इस कदर शमा बटोरा की पूरा स्कूल झूम उठा जैसे की कोई किसी से काम नहीं है अद्भुत अदम्य साहस का परिचय दिया कार्यक्रम की शुरुवात स्कूल के चेरमन श्री पवन कुमार सर्राफ जी के द्वारा झंडोत्तोलन के साथ राष्टीय गान से शुरुवात की गई उसके बाद प्रथम गाना “आज पन्द्रह अगस्त है” के गाने के साथ कार्यकम का आगाज हुआ जिसमे सिमरन, मनीषा, अनिशा, पायल, अमृता, श्रुति, सुप्रिया और उसके साथ सहभागियो ने हिस्सा लिया दूसरा गाना में “ऐ मालिक तेरे बंदे हम” में रिया, प्राची, साक्षी, गौरी, रिमझिम, अनामिका, मंजीत, और उसके साथ सहभागियो ने हिस्सा लिया तीसरा गाना “बांध कफ़न हम सर पे चले है” में प्रीतम, ओम, शुभम, अरमान, नवनीत, राज, राजीव और उसके साथ सहभागियो ने हिस्सा लिया चौथा गाना में “ऐसा देश है मेरा” में पूजा, रश्मि, नेहा, मीनाक्षी, सोम्या, महिमा, निशि, गुरिया, मोनिका और उसके साथ सहभागियो ने हिस्सा लिया पांचवा गाना में “चलिए वे चलिए वतन मेरा” में शुभम धीरज, मिथुन, सत्यम, और उसके साथ सहभागियो ने हिस्सा लिया इसी तरह लगातार १० गाने पर बच्चों ने हिस्सा लिया इन सब के लिए स्कूल के प्राचार्य श्री मुरारी लाल जी के साहस और मेहनत की वजह से संभव हो पाया है |
कार्यक्रम के मुख्या अतिथि पवन कुमार सर्राफ, नागेश्वर बाबु, सियाराम बाबु, जगदीश कुमार मावंडिया, शिव कुमार पंसारी, भगवती पंसारी और बाजार के बुद्धिजीवी और अभिवावकगण मौजूद थे