नवगछिया: बाल दिवस के पुनीत अवसर पर बाल भारती विद्यालय के प्रांगण में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे वर्ग प्रथम से वर्ग दसम तक छात्र छात्राओं ने अलग अलग प्रतियोगिता में भाग लिया खेल कूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत 100 मीटर दौर, 50 मीटर और 25 मीटर दौर बिस्कुट दौर और मेढक दौर, तीन पांच दौर सुई धागा दौर चम्मच गुल्ली दौर अन्य खेलों का आयोजन कियाया गया, प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्रा को प्रचार्य राजीव प्रसाद, प्रशासक डीपी सिंह, शिक्षक वागीश कुमार झा, ब्रजेश ठाकुर, संगीत अंसारी, मधुलिका कुमारी, ममता सिंह,पूनम कुमारी, निखिल चिरानियां, त्रिभुन चौधरी, राजेश झा प्रगति पोद्दार अन्य द्वारा स्वर्ण रजत एवम कांस्य पदक प्रदान किये गए, कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास पांडेय निखिल चिरानियां, पुनम मवंडिया, हेमंत कुमार, सतीश झा, रमन कुमार एवम सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा , विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्य्क्ष पवन कुमार सर्राफ उपाद्यक्ष अजय कुमार रूंगटा सचिव जगदीश प्रसाद मवंडिया एवम अन्य पदाधिकारियों ने भी इस पावन दिवस पर बच्चों को शुभकामना दी.
By: मोहन पोद्दार