images3

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा निवासी संतोष कुमार झा को फोन कर खाते की सारी जानकारी लेकर 6583 रुपये निकले, घटना सोमवार की सुबह की है जब संतोष कुमार को मोबाइल नम्बर 8877652206 से फोन कर कहा गया कि मैं आरबीआई से बोल रहा हूं, आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है कार्ड का वेरिफिकेशन करना है, इसके बाद ही आपका कार्ड चालू रहेगा, इस दौरान संतोष कुमार से खाते संबंधी सारी जानकारी ली गयी, थोड़ी देर बाद संतोष कुमार के मोबाइल पर नेट बैंकिंग होने की वजह से पैसा निकलने का मेसेज आने लगा, थोड़ी ही देर में संतोष कुमार के खाते से खाते में जमा कुल 6583 रूपये निकलने की जानकारी उसके मोबाइल पर आ गयी आनन फानन में संतोष कुमार ने लिखित रूप से जानकारी नवगछिया आरक्षी अधीक्षक महोदय नवगछिया को दिया.