img_20160917_1231

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहपुर: बिहपुर के मडवा गाँव स्थित ब्रजलेस्वरनाथ धाम में भादो मेला के अवसर पर उमडे शिव भक्त 1000डांडी बम सहित करीब 60000 शिव भक्तों ने किया भोले का जालर्पण बिहपुर के मड़वा गाँव में स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम के भादो महोत्सव में कई हज़ार भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा हैं । बाबा भोलेनाथ का दरबार व मेला परिसर में भक्तों की खचाखच भीड़ लगी हैं । चारों और बोलबम बोलबम का जयकारा गूंज रहा हैं । जैसे की दूसरा देवघर हो भागलपुर जिले का यह सबसे प्रसिद्ध मेला है प्रशासन के द्वारा यह पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है जगह जगह पर सी सी टी वी कैमरे लगाये गए है बाबा की और से भक्तो को बाबा को जल चढाने में पूरा सहयोग किया जा रहा है

ज्ञात हो की बिहार में बिहपुर के मड़वा गाँव में स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम बहुत ही प्रसिद्ध धाम हैं जहाँ सावन – भादो के अलावे हर पूर्णिमा को भक्तों की भीड़ लगी रहती हैं व मेला प्रशासन भी चुस्त – दुरूस्त रहता हैं ।