तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन सब्सिडियरी का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा आठ सितंबर से शुरू हो रही है।

8 सितंबर को पहली पाली नौ बजे से 12 बजे के बीच बीएससी, बीकॉम, बायोटेक के आरबी ¨हदी की परीक्षा होगी। दूसरी पाली एक बजे से चार बजे के बीच बीए के आरबी ¨हदी की परीक्षा होगी।

9 सितंबर को पहली पाली में बीए नन ¨हदी, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू, बंगाली की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में बीएससी, बीकॉम, बायोटेक नव ¨हदी, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू, बंगाली, बीए फिलास्पी की परीक्षा होगी।

11 सितंबर को अंग्रेजी, ¨हदी, उर्दू, परशियन, संस्कृत, मैथिली, बंगाली, पाली की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में बीए, बीएससी सांख्यिकी की परीक्षा होगी।

Whatsapp group Join

12 सितंबर को बीकॉम फिनांशियल एकाउंट व द्वितीय पाली में बीए आइआरपीएम की परीक्षा होगी।

16 सितंबर को प्रथम पाली बीए ग्रामीण अर्थशास्त्र व द्वितीय पाली में बीए अर्थशास्त्र की परीक्षा होगी।

18 सितंबर को बीए इतिहास व द्वितीय पाली में बीबीए बिजनेस ऑर्गनाइजेशन,

19 सितंबर को प्रथम पाली में बीएससी भौतिकी व एआइएच व द्वितीय पाली में बीए-बीएससी संगीत, बीबीए फिनांशियल एकाउंट,

20 सितंबर बीए राजनीति विज्ञान व द्वितीय पाली में बीए समाज शास्त्र, बीएससी, बायोटक रसायन विज्ञान,

22 सितंबर को प्रथम पाली में बीएससी, बायोटेक वनस्पति विज्ञान, बीकॉम बस. ऑर्गनाइजेशन व द्वितीय पाली में बीए फिलास्पी,

23 सितंबर को प्रथम पाली में बीए-बीएससी गणित, बीकॉम प्रिंसपल इकोनोमिक्स व द्वितीय पाली में बीए भूगोल, बीएससी जंतु विज्ञान और

25 सितंबर को प्रथम पाली में बीए-बीएससी गृह विज्ञान व द्वितीय पाली में बीए गांधी विचार की परीक्षा होगी।