नवगछिया : मोती यादव की गिरफ़्तारी को लेकर नवगछिया पुलिस द्वारा लगातार दबिश बनाई जा रही है. पिछले दिनों मोती यादव की घर की कुर्की नवगछिया पुलिस द्वारा किये जाने के बाद अब उसके आय के स्रोत को रोकने में जुटी हुई है. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने कहा कि अब पुलिस मोती यादव के आर्थिक स्वतंत्रता पर चोट करेगी.
मोती यादव के आय के स्रोत जलकर, ठेकेदारी पर पुलिस नजर रख रही है. मोती यादव के आय का कोई ज्ञात श्रोत नहीं है इसलिए उसके आय का स्रोत भी पुलिस द्वारा पता किया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस मोती यादव की चल अचल संपत्ति की अवलोकन कर रही है, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही तैयार कर ली जायेगी.

जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई के आईजी राज्य सात के लिए इसकी रिपोर्ट भृजी जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि मोती यादव पर पुलिस सीसीए बारह की कार्रवाई की तैयारी भी कर रही है. मालूम हो की भाजपा जिला उपाद्यक्ष पुलकित सिंह के भाई सह मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री दरोगी सिंह हत्याकांड समेत कई जघन्य मामला दर्ज है