नवगछिया: पूर्व विधयक शलेन्द्र ने बताया कि नवगछिया में गंगा प्रसाद जमींदारी बाँध के टूटने से आयी भीषण तबाही के जिम्मेवार सांसद अपराधियों के पैरोकार हैं। इनका कहना है कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन अपराधी नहीं है। जबकि शहाबुद्दीन सजायाफ्ता है। ये हम नहीं न्यायालय के द्वारा निर्णय है। दर्जनों हत्या के मामले में अभियुक्त है। तब इन्हें ये अपराधी नहीं लगते,पता नहीं इनके नजर में कौन अपराधी है…??? सजायाफ्ता शहाबुद्दीन का सिफारिश कर अपराधी को संरक्षण देने की वकालत करना नहीं तो और क्या है।
सांसद महोदय को कोई काम नहीं करना है केवल जनता के बीच में बने रहने के लिए प्रेस वार्ता AC रूम बैठकर करते रहते हई.