नवगछिया : नवगछिया नवगछिया के अखबार विक्रेता रंजीत उदयपुरिया की मां एवं वरिष्ठ अख़बार विक्रेता केदार प्रसाद उदयपुरिया की पत्नी हीरा देवी 70 वर्ष का निधन मंगलवार की शाम हो गया. मृतक का अंतिम संस्कार बरारी घाट पर किया गया. निधन पर प्रभात खबर के विक्रय प्रतिनिधि संतोष कुमार व कई अख़बार विक्रेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.