PATNA, BIHAR, 23/02/2015: BJP senior leader Sushil Kumar Modi addressing a press conference in Patna on February 23, 2015.
Photo: Ranjeet Kumar

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नारायणपुर – प्रखंड के नारायणपुर गाँव में गुरूवार को रायपुर में आयोजित अतिपिछड़ा महासम्मेलन एवं  पूर्व मुख्यमंत्री सह जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर  पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी  लौटने पर जनसंध कालीन पूर्व सांसद ज्ञानेश्वर यादव के पौत्र डॉ  संजीव कुमार, डॉ राजीव कुमार से उनके आवास पर मिले. जनसंघ के सक्रिय नेता रहे स्व अधिकलाल गुरूजी के पूत्रवधु की आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर  सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि अगर बिजली विभाग की लापरवाही पर अधिकलाल यादव के पूत्रवधु सह आंगनबाड़ी सेविका किरण देवी का निधन हुआ है तो विभाग के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करें. भाजपा इसके लिए हक दिलायेगी. उपमुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद ज्ञानेश्वर यादव के परिजनों से मिलकर परिवार का हालचाल लिया. कस्तुरबा विद्यालय मनोहरपुर के लेखापाल अनुज कुमार मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री को बीस सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसके लिए भी भाजपा लड़ाई लड़ेगी. मौके पर बेगूसराय टाउन के पूर्व विधायक सुरेन्द्र मेहता, खगड़िया भाजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, पूर्व विधायक ई शैलेन्द्र, प्रवक्ता दिनेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया गुडू यादव ,   नगर अध्यक्ष मुकेश राणा, अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार सिंह, मासूम, रूपेश कु रूप, नीलाम्बर झा नीलु, अभय राय सहित अन्य मौजूद थे.