
नारायणपुर – प्रखंड के नगरपाडा उत्तर पंचायत के बजरंगबली मंदिर परिसर में शनिवार को आम सभा की अध्यक्षता मुखिया नरेंद्र कुमार संचालन उपमुखिया ममता झा ने किया गया. आमसभा में पंचायत के विभिन्न गांवों के गली मुहल्ले में मनरेगा बृक्षारोपण, मिट्टी भराई, ईट सोलिंग, नाले की सफाई व नाला निर्माण, सामुदायिक भवन सहित अन्य कई तरह के योजना पारित किया गया. मौके पर पंचायत सचिव सुरेश रजक, पीआरएस राजकुमार महतो, पीओ जितेंद्र कुमार सिंह, सहायक सीतेश कुमार, अखिलेश कुमार उर्फ बंटी झा सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद थे.