
नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र के जाह्नवी चोक से राघोपुर की और पैदल जा रहे बीरन मंडल के 21 वर्षिय पुत्र भोला कुमार को परबत्ता थाना अध्य्क्ष ए के आजाद ने गुप्त सूचना के आधार पर 12 बोतल विदेसी शराब के साथ ग्रिफ्तार किया है. परबत्ता थाना अध्य्क्ष ए के आजाद ने बताया कि सुचना मिली थी की एक युवक काला रंग के बैग शराब छिपा कर जा रहा है. जानकारी मिलने के तुरंत बाद युवक को राघोपुर सरक पर पैदल जाते देख पकरा गया, जसके बाद युवक की तलासी ली गयी, जिसमे युवक के बैग से 12 छोटे बरे बोतल में शराब मिला. जिसके बाद युवक को पकरकर थाना लाया गया. इसके अलावा परबत्ता थाना अध्य्क्ष ने बताया कि युवक से पूछ ताछ की जक रही है, जल्द ही इसके पीछे छिपे शराब माफियाओं को पकर लिया जायेगा.