ढोलबज्जा: भागलपुर मधेपुरा व पूर्णियां जिले के सीमांत क्षेत्र ढोलबज्जा से सटे विजय लालगंज गांव में मसान घाट स्थित कदंब पेड़ से गिर कर एक गरूड़ की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि- किसान मंटू कुमार सिंह सोमवार को करीब तीन बजे अपने खेत देखने गया था. जहां पेड़ के नीचे घायलावस्था में एक गरूड़ को तड़पते हुए देखा. गरूड़ के दाएं पैर टूटा हुआ था. खून भी काफी निकल रहे थे. मंटू कुमार सिंह ने बंटी कुमार के सहयोग से गरूड़ को उठा कर घर लाए और इसकी सूचना वन विभाग भागलपुर को दिया.

लेकिन, वन विभाग दो जिले के सीमा विवाद में उलझे रहे. प्रशांत कुमार कन्हैया ने बताया कि- घायल गरूड़ के बारे में जब इसकी जानकारी गरूड़ सेवियर के माध्यम से भागलपुर वन विभाग को देते हुए यह बताया गया कि गरूड़ पूर्णियां जिले के विजय लालगंज में मिला है. इसे तुरंत उपचार की जरूरत है तो, वन विभाग द्वारा दुसरे जिले के सीमा क्षेत्र होने की बात कह अनदेखी कर दिया गया कि उसे पूर्णियां जिले के वन विभाग देखेंगे. तब तक ग्रामीणों ने मरहम पट्टी कर आग की सेक देते रहे.

अंत में देर रात करीब तीन बजे गरूड़ की मौत हो गई. गरूड़ के पैर में एल-1385 नंबर की एक रिंग लगी थी. सरपंच सुशांत कुमार ने बताया कि- सीमा क्षेत्र को लेकर वन विभाग नहीं उलझे रहते और समय पर उपचार हो जाता तो गरूड़ की जानें बच जाती. वहीं गरूड़ के मौत के बाद पूर्णियां व भागलपुर दोनों जिले के वन विभाग घटनास्थल पर पहुंचे. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर मृत गरूड़ को उठा कर भागलपुर ले जाया गया.