विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गया है। इसके तहत भागलपुर जिला प्रशासन ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। रविवार को जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के केबीलाल रोड में सीओ राजेश कुमार ने प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला थाना में दर्ज कराया।

लिखित शिकायत में सीओ ने लिखा है कि प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी की होर्डिंग नाथनगर नगर निगम वार्ड चार के घोषीटोला, केबीलाल रोड में कई जगह बिजली के पोल में लगा हुआ देखा गया।

होर्डिंग को नाथनगर पुलिस की निगरानी में हटवाते हुए सीओ ने पार्टी अध्यक्ष पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया। नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने बताया कि सीओ की लिखित शिकायत पर पार्टी अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही पार्टी के होर्डिंग को जब्त कर लिया गया है।

Whatsapp group Join