नवगछिया : प्रित के रंग सांवरे के संग कार्यक्रम के दूसरे दिन श्री श्याम खाटू वाले छप्पन भोग यात्रा मारवाड़ी विवाह भवन से नृत्य नाटिका के साथ हाथों में छप्पन भोग की थाली 108 महिलाओं द्वारा झूमते नाचते गाते श्री गोपाल गौशाला के प्रांगण में पहुंचकर श्री खाटू वाले श्याम बाबा को भोग लगाया गया उसके बाद सवामणी का भी भोग भक्तों द्वारा लगाया गया उसके बाद दोपहर में कलाकारों द्वारा श्री श्याम प्रभु को रिझाया गया ।

श्री श्याम प्रभु के भजनों की अमृत वर्षा भारत के सुप्रसिद्ध गायक श्री संजय मित्तल (कोलकाता ) द्वारा क्यों घबराऊ मैं मेरा तो श्याम से नाता है, हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं, श्रीमती केमिता राठौर (उदयपुर ) द्वारा हारोरा है श्याम थारो सहारो चाहिए थारी मोर छड़ी को झाड़ो चाहिए, थारी जोगन बनके ढोलू मैं दिन-रात सांवरा, श्री कुंदन मिश्रा (मुंबई ) रेशमी शर्मा (पटना) श्री आकाश परिचय( गिरिडीह) श्री धीरज राजपूत कटिहार श्री रवि शर्मा (सहरसा) श्री तरुण मारोदिया (दरभंगा) के भजनों पर भक्तों ने खूब ठुमके लगाए गंगा भैया एंड म्यूजिकल ग्रुप (कोलकाता) एवं स्टार डांस ग्रुप( कोलकाता) बीच-बीच में नृत्य नाटिका का भी आनंद भक्तों ने लिया ।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाबा का भव्य दरबार इत्र की वर्षा अलौकिक शृंगार फूलों की होली अखंड ज्योति दिव्य दर्शन मनमोहक नृत्य नाटिका महा छप्पन भोग यात्रा थी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सांवरिया सरकार के मुकेश चिरनिया, समीर गुप्ता, गोरव यादुका, शिवम शर्राफ, राहुल यादुका, विकास चिरानियां, रंजीत जसवाल, यस केडीया, राज चौधरी, पारस खेमका, मयूर केजरीवाल पूरे जोर-शोर से लगे हुए थे