नवगछिया : नवगछिया शहर के वार्ड नं 19 एवं 20 मुशहरी पट्टी एवं नोनियापट्टी में शराबबंदी के बाद भी चोरी छुपे शराब का सेवन किए जाने के मामले सामने आने के बाद एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर वहां के लोगों को जागरूक करने की दिशा में पहल किया गया. शुक्रवार की संध्या समय टाउन थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, पार्षद मुन्ना भगत ने वार्ड के लोगों के साथ बैठक की.

बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि शहर में प्रतिबंधित शराब का सेवन एवं शराब की बिक्री होने की शिकायत यहां के लोगों के विषय मे मिलती है. शराब सेवन वे अवैध बिक्री के मामले में कई लोगो पर कार्रवाई भी हुई है. उन्होंने कहा कि शराब सेवन स्वास्थ्य, परिवार एवं समाज के लिए हानिकारक है.

इसलिए उन्होंने लोगो से शराब का सेवन नहीं करने की अपील की एवं शराबबंदी में सहयोग करने की अपील की. बैठक में मौजूद सैकड़ों लोगों ने कहा कि हमलोग एकजुटता के साथ शराब का धंधा बंद करने में सहयोग करेंगे. बैठक में पार्षद भानु महतो,पुर्व पार्षद सावित्री देवी, हवलदार मोतीचंद महतो,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Whatsapp group Join