नवगछिया : स्वर्गीय राजीव रंजन पूर्व साधन सेवी रंगरा चौक रीता कुमारी पंचायत शिक्षिका इस्माइलपुर निवासी सुरहा खरीक की सुपुत्री मधु कुमारी दरोगा पद के लिए अंतिम रूप से चयनित हो गई है बनारसी लाल कॉमर्स कॉलेज नवगछिया से ग्रेजुएशन करने के बाद पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही मधु का विवाह विगत 7 मार्च को एमबीबीएस डॉक्टर पूर्णिया निवासी सुधीर से हुई है

बहुभोज के रिसेप्शन में बैठे मधु के मोबाइल पर जब माननीय न्यायालय के द्वारा परिणाम प्रकाशन की हरी झंडी मिलने के बाद रिजल्ट जारी की गई और मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई शादी की खुशियों के साथ साथ रिजल्ट की खुशी दोगुनी हो गई उल्लेखनीय है मधु कुमारी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर मुख्य परीक्षा की तैयारी में लगी हुई है

मधु का कहना है काश यह कामयाबी मेरे पिताजी देख पाते हैं वरीय साधन सेवी रंगरा चौक मुकेश मंडल ने कहा है एक शिक्षक की पुत्री ने इस तरह की कामयाबी का परचम लहरा कर शिक्षक समाज को गौरवान्वित होने का बेहतरीन अवसर दिया है 14 मार्च को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग कार्यालय से चयन पत्र प्राप्त कर 25 मार्च को डीजीपी कार्यालय में करेंगी योगदान उल्लेखनीय है मधु बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर मुख्य परीक्षा की तैयारी में लगी हुई है

Whatsapp group Join